Zomato Share Price: फूड एग्रीगेटर Zomato लिमिटेड के मैनेजमेंट में उथल-पुथल अब भी बरकरार है। इसका असर शेयरों पर भी पड़ रहा है। कंपनी के शेयर इस साल 2023 में अब तक लगभग 9% गिर गया है। वहीं, सालभर में 57.10% टूट गया है। इस दौरान यह शेयर 129 रुपये से गिरकर 55.45 रुपये पर आ गया है। बता दें कि कंपनी में एक के बाद एक बड़े अधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं। इसी सप्ताह कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
क्या है मामला?
Zomato ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पाटीदार कंपनी के शुरुआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए मूल प्रौद्योगिकी प्रणाली का निर्माण किया था। कंपनी के मुताबिक पाटीदार ने Zomato को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी। बता दें कि पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था। वह करीब 5 साल पहले Zomato में शामिल हुए थे। उन्हें 2020 में कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय के सीईओ पद से प्रमोट कर को-फाउंडर बनाया गया था। Zomato के मैनेजमेंट से राहुल गंजू और सिद्धार्थ झावर जैसे बड़े अधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया था। वहीं, पिछले साल फूड एग्रीगेटर Zomato ने 3 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी का भी ऐलान किया था।
20 रुपये का यह शेयर हर दिन चढ़ रहा 20%, जानिए क्या है मामला?
सितंबर तिमाही में घाटा ₹250.8 करोड़ रहा
सितंबर तिमाही में जोमैटो का शुद्ध घाटा ₹250.8 करोड़ रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा ₹434.9 था। इसके अलावा परिचालन से कंपनी का राजस्व 62.20 प्रतिशत बढ़कर 1,661.3 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में कंपनी के खाद्य वितरण कारोबार की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 5,410 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत बढ़कर 6,631 करोड़ रुपये हो गई।
#Zomato #Share #Price #huge #percent #resignation #Business #News #India