0

Zomato Everyday New service launched to deliver home cooked meal detail here – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी Zomato ने घर जैसा भोजन उपलब्ध कराने के लिए Everyday नाम से सेवा शुरू की है। इसके तहत कंपनी के साझेदार घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से संपर्क स्थापित करेंगे।

Zomato के को-फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने ब्लॉग पर एक पोस्ट में बताया-Zomato Everyday आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो।” उन्होंने आगे बताया, ”हमारे भोजन साझेदार ‘होम-शेफ’ (खानसामा) के साथ मिलकर काम करेंगे। ये खानसामे आपको घर जैसा, परिपूर्णता से भरा भोजन किफायती दामों पर बस कुछ मिनटों में उपलब्ध करवाएंगे और हर व्यंजन बहुत प्यार और देखरेख के साथ बनाएंगे।”

गोयल ने बताया कि Zomato Everyday अभी केवल गुरुग्राम में और यहां के भी चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा, ”ताजा भोजन सिर्फ 89 रुपये में लिया जा सकता है।” इससे पहले एक प्रयोग के तौर पर स्विगी ने 2019 में “स्विगी डेली,” होम-स्टाइल भोजन के लिए एक अलग ऐप लॉन्च किया था। कम मांग के कारण इस ऐप को 2020 में बंद कर दिया गया था।

#Zomato #Everyday #service #launched #deliver #home #cooked #meal #detail #Business #News #India