0

YRKKH Upcoming Twist Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Akshara Abhimanyu Birla AbhiRa Arohi

Share

ऐप पर पढ़ें

अक्षरा और अभिमन्यु के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। अभिनव की डेथ के बाद जब अक्षरा परेशान हुई तब अभिमन्यु ने उसे संभाला। वहीं मंजरी के एक्सीडेंट के बाद जब अभिमन्यु परेशान हुआ तब अक्षरा ने उसे संभाला। बीते एपिसोड्स में मेकर्स ने यह साफ-साफ दिखाया कि मुश्किल के वक्त में अक्षरा को सिर्फ अभिमन्यु संभाल पाया और अभिमन्यु को सिर्फ अक्षरा संभाल पाई। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि दोनों के पास आने का समय आ गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में।

खुश हुए फैंस

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस काफी खुश हैं। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि अब जल्द ही अभिमन्यु, अक्षरा से अपने दिल की बात कहेगा। यूजर्स का मानना है कि अभिनव की डेथ के बाद मेकर्स ने अभीर और मंजरी के ट्रॉमा का ड्रामा सिर्फ इसलिए रचा ताकि अभिमन्यु और अक्षरा पास आ जाएं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी के वक्त अभिमन्यु को इस बात का एहसास होगा कि वह एक बार फिर अक्षरा से प्यार करने लगा है। ऐसे में वह सबसे पहले आरोही से अपनी सगाई तोड़ेगा। वह आरोही को अपनी फीलिंग्स के बारे में तो नहीं बताएगा लेकिन, आरोही समझ जाएगी। 

देखने को मिलेगा रोमांटिक AbhiRa मोमेंट?

इतना ही नहीं, इंडिया फोरम की रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में अभिमन्यु और अक्षरा के बीच रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, अभिमन्यु इशारों ही इशारों में अक्षरा के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

#YRKKH #Upcoming #Twist #Yeh #Rishta #Kya #Kehlata #Hai #Spoiler #Akshara #Abhimanyu #Birla #AbhiRa #Arohi