ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्ट टीवी (Smart TV) लेने की सोच रहे हैं, तो शाओमी की वेबसाइट पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। कंपनी के इस खास ऑफर में आप आधे दाम (46% डिस्काउंट) में 32 इंच वाले Xiaomi Smart TV 5A 32 Pro को खरीद सकते हैं। शाओमी के इस टीवी का MRP 31,998 रुपये है। सेल में यह 46 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में आपका हो सकता है। खास बात है कि कंपनी इस टीवी के साथ 4,999 रुपये का शाओमी स्मार्ट स्पीकर (IR Control) फ्री दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस टीवी में 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है। टीवी में 1.5जीबी रैम और 8जीबी का स्टोरेज दिया गया है। इसमें Mali G31 MP2 के साथ क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A55 प्रोसेसर लगा है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में 24 वॉट का स्पीकर सिस्टम दे रही है। घर में थिएटर जैसा मजा देने के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ डीटीएस:X और डीटीएस वर्चुअल: X भी दिया गया है।
200MP कैमरा वाले फोन पर सबसे बड़ा ऑफर, 18 हजार रुपये का डिस्काउंट
टीवी में आपको बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ प्ले स्टोर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI और दो USB पोर्ट के साथ एक ईथरनेट पोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इस टीवी में कंपनी 3.5mm का हेडफोन जैक भी दे रही है। प्रीमियम मेटल बेजल-लेस डिजाइन वाले इस टीवी में IMDb रेटिंग के लिए पैचवॉल भी दिया गया है।
#xiaomi #offering #smart #percent #discount #free #smart #speaker #Tech #news #hindi