0

xiaomi 12 pro 5g on 44000 rupees discount in amazon sale with amazing offers – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi का भारत में सबसे बड़ा मार्केट शेयर है और डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में इसके स्मार्टफोन्स दमदार होते हैं। कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन में सारे बेस्ट फीचर्स और सबसे अच्छा कैमरा देती है और इस फ्लैगशिप फोन को अब बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Xiaomi 12 Pro पर छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 44,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को अमेजिंग डील दी जा रही है, जिसके बाद वे करीब 80,000 रुपये कीमत वाला Xiaomi 12 Pro 5G फोन केवल 35,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा सीमित समय के लिए और स्टॉक खत्म होने तक ही मिलेगा। फीचर्स के मामले में यह डिवाइस शाओमी का बेस्ट फोन है और डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है।

सबसे धांसू Redmi फोन सबसे सस्ते में! केवल 599 रुपये में 64MP कैमरा फोन खरीदने का मौका

बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Xiaomi 12 Pro 5G

भारतीय मार्केट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Xiaomi 12 Pro 5G के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। 30 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह अमेजन पर 55,999 रुपये में लिस्टेड है और बैंक ऑफर्स की मदद से इसकी कीमत 50,999 रुपये तक कम हो सकती है। अमेजन माइक्रोसाइट पर यह फोन 29,000 रुपये सस्ते में 50,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर लिस्ट किया गया है लेकिन ऑफर्स यहीं खत्म नहीं होते।

शाओमी के फ्लैगशिप फोन पर बड़ा डिस्काउंट पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी दिया जा रहा है। पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 15,200 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट का पूरा फायदा मिलता है तो फोन 36,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा। यानी कि यह फ्लैगशिप फोन आप आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

सुपरहिट हो गया यह शाओमी फोन! केवल 5 मिनट में 3 लाख से ज्यादा बार बिका

ऐसे हैं Xiaomi 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.73 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले AdaptivSync Pro टेक्नोलॉजी, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस डिवाइस में 12GB तक रैम मिलती है और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। डिवाइस में  Android 12 आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। 

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस डिवाइस में 50MP Sony IMX707 प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 4600mAh क्षमता वाली बैटरी को 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन का क्वॉड स्पीकर सेटअप Harman Kardon की ओर से ट्यून किया गया है।

#xiaomi #pro #rupees #discount #amazon #sale #amazing #offers #Tech #news #hindi