0

X:राजस्व में गिरावट पर मस्क ने इस यहूदी संगठन को दी मुकदमे की धमकी बोले- और कोई चारा नहीं; जानें पूरा मामला – Musk Threatened To Sue This Jewish Organization On The Fall In Revenue

Share

Musk threatened to sue this Jewish organization on the fall in revenue

एलन मस्क।
– फोटो : ANI

विस्तार


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के एक यहूदी संगठन- ‘एंटी-डिफेमेशन लीग’ (एडीएल) पर मुकदमा करने की बात कही है। दरअसल, इस यहूदी संगठन पर एक्स के खिलाफ कथित तौर पर झूठ फैलाने का आरोप लगा है। मस्क का कहना है कि इस संगठन ने एक्स पर यहूदी विरोधी भावनाएं फैलाने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से एक्स को विज्ञापन देने वाले प्लेटफॉर्म से दूर हो गए। मस्क का कहना है कि यह आरोप गलत हैं और वे इसे लेकर कार्रवाई का विचार कर रहे हैं। 

एक्स पर पोस्ट करते हुए मस्क ने कहा, ‘हमारे पास एंटी-डिफेमेशन लीग के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। विज्ञापन के आधार पर हमने जो सुना है, उससे यही लगता है कि हमारे नुकसान का जिम्मेदार एडीएल ही है। यह समूह संभावित रूप से एक्स की आधी वैल्यू यानी करीब 22 अरब डॉलर के नुकसान के लिए कानूनी कार्रवाई के दायरे में होगी।’ 

उन्होंने कहा, ‘विज्ञापनदाता विवाद में पड़ने से बचते हैं, इसलिए एडीएल यूएस और यूके के विज्ञापन रेवेन्यू को नष्ट करने के लिए निराधार आरोप लगा रहा है।’ एलन मस्क के इन कानूनी धमकियों पर एडीएल ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल एडीएल को बैन करो (“BanTheADL”) हैशटैक पर प्रतिक्रिया दी है। 

एडीएल ने जारी किया बयान

एक ईमेल में एडीएल ने कहा, ‘हम इस बात से आश्चर्यचकित नहीं हैं कि यहूदी विरोधी और श्वेत कट्टरपंथी (व्हाइट सुपरमेसिस्ट) जैसे अन्य ट्रोलर्स हमारे संगठन पर लगातार हमले कर रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। एडीएल वर्षो से सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी नफरत फैलाने का आरोप लगाता रहा है।’ 

एडीएल और सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट (सीसीडीएच) के अनुसार, अक्तूबर में मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर का अधिग्रहण लेने के बाद एक्स पर नस्लवादी टिपण्ण्यां तेजी से बढ़े हैं। पिछले महीने मस्क ने सीसीडीएच पर निंदा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया था। 

#Xरजसव #म #गरवट #पर #मसक #न #इस #यहद #सगठन #क #द #मकदम #क #धमक #बल #और #कई #चर #नह #जन #पर #ममल #Musk #Threatened #Sue #Jewish #Organization #Fall #Revenue