0

Wtc Points Table:दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ, भारत के फाइनल खेलने की उम्मीदें मजबूत – World Test Championship Points Table After South Africa And Australia Test Match Draw India Gets Benefits

Share

ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे और सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इसके बाद तीसरा मैच ड्रॉ रहा और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा मैच जीत पाती तो दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर सकती थी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती थी। हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर खत्म होने से भी भारत को फायदा हुआ है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह लगभग पक्की है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए भारत के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम दावेदारी पेश कर रही हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इस रेस में पिछड़ गई है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत का दावा सबसे मजबूत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 75.56 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद भारत ने 58.93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। श्रीलंका की टीम 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 48.72 फीसदी अंक के साथ चौथे स्थान पर है। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर दोनों टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 4-0 की हार से बचना है, जबकि भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम सीरीज सीरीज जीतना बहुत जरूरी है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही होनी है। 

तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका के लिए फाइनल की राह बेहद मुश्किल है। श्रीलंका को अब न्यूजीलैंड जाकर खेलना है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के लिए न्यूजीलैंड को उसके घर में हराना बेहद मुश्किल होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अब अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। अफ्रीकी टीम आसानी से दोनों मैच जीत सकती है, लेकिन दोनों मुकाबले जीतने पर भी दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा।

टीम मैच जीत हार ड्रॉ अंक अंक %
ऑस्ट्रेलिया 15 10 1 4 136 75.56
भारत 14 8 4 2 99 58.93
श्रीलंका 10 5 4 1 64 53.33
दक्षिण अफ्रीका 13 6 6 1 76 48.72
इंग्लैंड 22 10 8 4 124 46.97
वेस्ट इंडीज 11 4 5 2 54 40.91
पाकिस्तान 14 4 6 4 64 38.10
न्यूजीलैंड 11 2 6 3 36 27.27
बांग्लादेश 12 1 10 1 16 11.11

विस्तार

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे और सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इसके बाद तीसरा मैच ड्रॉ रहा और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा मैच जीत पाती तो दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर सकती थी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती थी। हालांकि, यह मैच ड्रॉ पर खत्म होने से भी भारत को फायदा हुआ है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह लगभग पक्की है। वहीं, दूसरे स्थान के लिए भारत के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम दावेदारी पेश कर रही हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम इस रेस में पिछड़ गई है।


#Wtc #Points #Tableदकषण #अफरक #और #ऑसटरलय #क #बच #सडन #टसट #डर #भरत #क #फइनल #खलन #क #उममद #मजबत #World #Test #Championship #Points #Table #South #Africa #Australia #Test #Match #Draw #India #Benefits