0

wish your family and friends happy janmashtami 2023 with messages shayari wallpaper images of krishna

Share

हिंदुओं के लिए जन्माष्टमी का त्योहार खास महत्व रखता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिसे बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्मदिवस मनाने के साथ ही जन्माष्टमी इस साल दो दिन मनाई जा रही है। इस साल रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग के साथ ही जन्माष्टमी का त्योहार 7 सितंबर को मंदिरों में मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में अपने दोस्तों और परिवार को हैप्पी जन्माष्टमी विश करने के साथ कान्हा का आशीर्वाद बरसाएं।


माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

Wish You Happy Janmashtami 2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो

ओम नमो भगवते वासुदेवाय

जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण, हैप्पी जन्माष्टमी

पल पल हर पल तुमको पुकारू जनम जनम से बाट निहारु

कर दे कृपा तोपे तन मन वारू अपने बाग का फूल समझ कर

प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा. राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास

माखन का स्वाद, गोपियों का रास इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास

Happy Janamashtami

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा

यशोदा की आँख का तारा

जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला

पीड़ा हरो हम सबकी

यह विनती है हम सबकी

अब तो दर्श दिखाओ भगवन

जय हो जय नटखट नन्द लाला

वृन्दावन का यारा

तेरी सदा ही जय जय कारा

 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं

माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं

कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी

वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी

माखन चुराकर जिसने खाया

बंसी बजाकर जिसने नचाया

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

हैप्पी जन्माष्टमी

नटखट कान्हा आये द्वार, लेकर अपनी बांसुरी साथ

मोर पंख मुकुट सर पर सोहे और

आँखों में काजल की धार

मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार

 

#family #friends #happy #janmashtami #messages #shayari #wallpaper #images #krishna