0

Wipro q3 result consolidated PAT up 15 percent QoQ dividend declared detail here – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

आईटी कंपनी Wipro ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में Wipro का नेट प्रॉफिट 2.8 प्रतिशत बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये पर आ गया है। अगर तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही के ₹2,649.1 करोड़ से 15.24% बढ़ गया।

वहीं, आय 14 प्रतिशत बढ़कर 23,229 करोड़ रुपये रही। इसके साथ कंपनी ने ₹1 प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। 

कारोबार से कितना रेवेन्यू ग्रोथ: Wipro को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में आईटी सेवा कारोबार से रेवेन्यू ग्रोथ 11.5-12 फीसदी (स्थिर मुद्रा के लिहाज से) के दायरे में रहेगी। विप्रो ने कहा-ऐसे में 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान स्थिर मुद्रा के लिहाज से वृद्धि दर -0.6 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक रह सकती है।

विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्ट ने कहा कि उसके पास डील्स की कुल बुकिंग 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक थी, जिसमें एक अरब डॉलर से अधिक के बड़े डील शामिल थे। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहक संबंधों को मजबूत करके और उच्च सफलता दर के चलते लगातार बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है। 

विप्रो के शेयर का हाल: दिसंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा से पहले विप्रो के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹393 प्रति शेयर पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 666 रुपये है।

#Wipro #result #consolidated #PAT #percent #QoQ #dividend #declared #detail #Business #News #India