0

winter soup recipe: know how to make garlic mushroom soup recipe to boost your immunity this winter

Share

ऐप पर पढ़ें

Garlic Mushroom Soup Recipe: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर कोई अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहता है जो न सिर्फ खाने में टेस्टी हो बल्कि आपके शरीर को भी गर्म बनाए रखे। ऐसी ही एक टेस्टी डिश का नाम है लहसुन मशरूम सूप। मशरूम सूप को आप कई तरह से बना सकते हैं। यह सूप न सिर्फ बनने में बेहद आासन है बल्कि एक सेहतमंद एपिटाइजर भी है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी लहसुन मशरूम सूप। 

लहसुन मशरूम सूप बनाने के लिए सामग्री-

-बटन मशरूम- 200 ग्राम

-बारीक कटा लहसुन- 8 कलियां 

-अजवाइन- 1/2 चम्मच 

-बारीक कटा हरा प्याज- 1/2 कप 

-वेजिटेबल स्टॉक- 1 लीटर 

-ऑलिव ऑयल- 2 चम्मच 

-धनिया पत्ती- 4 चम्मच 

-नीबू के टुकड़े- 2

-नमक- स्वादानुसार

-काली मिर्च पाउडर- स्वादानुसार

लहसुन मशरूम सूप बनाने की विधि-

लहसुन मशरूम सूप बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को अच्छे से साफ करके धोने के बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। मशरूम के बाद लहसुन को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब पैन में दो चम्मच तेल गर्म करके उसमें लहसुन और अजवाइन डालने के बाद एक मिनट बाद कटा हुआ हरा प्याज डालकर दो-तीन मिनट तक पकाएं। अब मशरूम को पैन में डालकर मध्यम आंच पर पांच से दस मिनट तक पकाएं। नमक, काली मिर्च और उबली सब्जियों का पानी मिलाकर एक उबाल आने दें और उसके बाद मध्यम आंच पर पकाएं। गैस बंद करके मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें। अब हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से मिलाएं। सर्व करने से पहले अगर जरूरत लगे तो सूप को एक बार दोबारा गर्म करें। धनिया पत्ती और नीबू के टुकड़े से सजाकर सर्व करें।

#winter #soup #recipe #garlic #mushroom #soup #recipe #boost #immunity #winter