ठंड को लेकर इस बीच कई तरह की भविष्यवाणियां की जा रही थीं। कई एजेंसियों और जानकारों का कहना था कि इस बार ठंड की दूसरी लहर में मैदानी इलाकों में भी तापमान जीरो डिग्री से नीचे जा सकता है। हालांकि प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर का कहना है कि राजधानी दिल्ली में तापमान 0 से नीचे नहीं जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राजधानी समेता मैदानी इलाकों में तापमान -4 डिग्री तक जा सकता है।
स्काइमेट वेदर ने इसे गलत भविष्यवाणी बताया है और कहा है कि लोगों को ऐसी अफवाहों में यकीन नहीं करना चाहिए। मौसम एजेंसी ने कहा, कुछ अखबारों और टीवी चैनल्स में बताया गया कि दिल्ली में जीरो से भी नीचे तापमान जाने वाला है। ये सब केवल ध्यान खींचने के लिए कहा गया है। अब पश्चिमी विक्षोभ दूर जा रहा है। दिल्ली में 16 से 18 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री रह सकता है। वहीं कुछ जगहों पर पारा दो डिग्री तक भी लुढ़क सकता है।
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अभी कुछ दिन और उत्तर भारत में कोहरा गिर सकता है। शनिवार को मौसम विभाग ने बताया था कि उत्तर भारत के बड़े इलाके में तापमान 3 से चार डिग्री के बीच में था। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले तीन चार दिन तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कल कहा था कि घना कोहरा देखा जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं बिहार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। पश्चिम बंगाल, उत्तर मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में भी शीतलहर जारी रहेगी। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है।
मौसम का ताजा हाल जानने के लिए क्लिक करें
#temperature #drop #delhi #weather #forecast #winter #cold #wave #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi