0

Who is Lakhpati Didi Will write a letter to PM Modi BJP big bet before 2024 – India Hindi News

Share

ऐप पर पढ़ें

नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो चुके हैं। अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के जश्न के तहत भाजपा महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई 3 जून से प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए तैयार है। पार्टी चाहती है कि वे (महिला लाभार्थी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “धन्यवाद” पत्र लिखें। इसके अलावा, पार्टी ने इन महिलाओं को “लखपति दीदी” के रूप में संबोधित करने का फैसला किया है। 

2024 के लोकसभा चुनावों पर नजर

पार्टी उनको “लखपति दीदी” कहकर इसलिए बुलाएगी क्योंकि वे कम से कम एक लाख रुपये की कीमत के घर की मालकिन हैं। इस लिहाज से वे महिलाएं “लखपति” हैं। यह अभियान 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। “लखपति दीदी” अभियान 19 जून तक जारी रहेगा। चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की हैट्रिक में महिला मतदाता अहम भूमिका निभा सकती हैं।  

बीजेपी महिला मोर्चा की यूपी इकाई की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “बड़ी संख्या में महिलाएं हैं जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर मिले हैं। उन्हें शौचालय और मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी मिले हैं। उन्हें लखपति दीदी कहा जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता इन महिला हितग्राहियों से मुलाकात करेंगी और मकान मिलने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में पूछेंगी। पार्टी कार्यकर्ता बातचीत के छोटे-छोटे वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और उसे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे। हम उनसे योजना के तहत घर उपलब्ध कराने के लिए पीएम को धन्यवाद व्यक्त करने के लिए एक पत्र- “धन्यवाद मोदी जी” लिखने का आग्रह करेंगे।”

30 मई से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क 

उन्होंने कहा, “जो लोग लिखने में सक्षम नहीं हैं, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उनके विचार पूछेंगे और उनकी ओर से पोस्टकार्ड पर लिखेंगे और उन्हें पीएम मोदी को भेजेंगे।” उन्होंने कहा, “लाभार्थियों की उनके घर के साथ नमो ऐप पर तस्वीर भी पोस्ट की जाएगी।” भाजपा ने केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान के तहत अपनी महिला शाखा को अभियान सौंपा है।

इस दौरान भाजपा की महिला विंग “नव-मतदाता युवती सम्मेलन” नाम से एक और अभियान चलाएगी। इसके तहत पार्टी 18 से 25 वर्ष की आयु की महिलाओं तक पहुंचेगी। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा, “उनमें से कई ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान किया होगा। पार्टी उनसे मोदी सरकार के पिछले पांच वर्षों के अनुभव और भविष्य में सरकार से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछेगी। पार्टी उनकी राजनीतिक विचारधारा और उस विशेष विचारधारा से जुड़ने के कारणों के बारे में भी पूछेगी। पार्टी 2024 के चुनावों में पहली बार मतदान करने वाली महिलाओं के साथ समान बिंदुओं पर बातचीत करेगी। पार्टी उन्हें बताएगी कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में महिला सशक्तिकरण, उनकी शिक्षा और सुरक्षा के लिए क्या किया है।”

यूपी के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की प्रत्येक मंडल इकाई में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला कार्यकर्ता बच्चों और उनके माता-पिता से मिलने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का भी दौरा करेंगी और उन्हें बेहतर पोषण के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताएंगी। वे बाजरा के पोषण संबंधी लाभों के बारे में भी बात करेंगे।

 

#Lakhpati #Didi #write #letter #Modi #BJP #big #bet #India #Hindi #News