0

where is amritpal singh police recovered his car

Share

ऐप पर पढ़ें

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहां उसकी कार मिली लेकिन, अमृतपाल हाथ नहीं लगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह एक बार फिर पुलिस की आंख में धूल झोंककर भाग निकला। हालांकि पंजाब पुलिस अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि शनिवार को भी अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा था। 

पंजाब पुलिस चप्पे-चप्पे पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है। अमृतपाल के 78 साथियों को कल ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बस अमृतपाल हाथ लगना बाकी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके हर संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर तलाश की जा रही है। वह ज्यादा देर तक पुलिस को चकमा नहीं दे पाएगा।

यह भी पढ़ेंः अमित शाह से मिलने के बाद ऐक्शन में आए भगवंत मान, लिख दी अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई की स्क्रिप्ट

दूसरी बार चकमा दिया

पंजाब पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां उसकी कार मिली लेकिन वो गायब था। एक बार फिर अमृतपाल पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है। इससे पहले शनिवार को पुलिस टीम ने अमृतपाल की घेराबंदी की थी, उसके साथी तो गिरफ्तार हो गए लेकिन, अमृतपाल बच निकला। बताया जा रहा है कि इस बार वह बाइक पर जाते हुए देखा गया है। पुलिस टीम उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः कार में बैठा है अमृतपाल सिंह, सहयोगी बोला- भाई साहब के पीछे पड़ी पंजाब पुलिस; देखें VIDEO

 

पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

उधर, अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। राज्य में सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट और एमएसएस सेवा बाधित की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के बल तैनात हैं।

#amritpal #singh #police #recovered #car