लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल चैटिंग के लिए आप जरूर करते होंगे लेकिन इसपर और भी कई काम किए जा सकते हैं। आप चाहें तो अपने बैंक का सारा महत्वपूर्ण काम भी वॉट्सऐप पर निपटा सकते हैं। वैसे तो लगभग सारे ही बैंक वॉट्सऐप बॉट इस्तेमाल करने का विकल्प देते हैं, लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका ज्यादातर यूजर्स को नहीं पता।
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ढेरों बॉट्स इस्तेमाल करने का विकल्प यूजर्स को मिलता है और कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करने से लेकर अपने ऑनलाइन ऑर्डर का स्टेटस चेक करने जैसे काम कर सकते हैं। ऐसे ही वॉट्सऐप बॉट की मदद से ढेरों बैंकिंग फंक्शंस भी आपको मिल सकते हैं और हम यहां SBI वॉट्सऐप बैंकिंग प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
एक ही नंबर से दो जगह चलाएं Whatsapp, केवल इतना करना होगा
SBI अकाउंट होल्डर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स को इसके वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर नौ बैंकिंग सुविधाएं मिल रही हैं। आप इनकी लिस्ट नीचे दिख सकते हैं।
1. अकाउंट बैलेंस
2. मिनी स्टेटमेंट
3. पेंशन स्लिप सर्विस
4. लोन प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी
5. डिपॉजिट प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी
6. NRI सेवाएं
7. इंस्टा अकाउंट खोलने की सुविधा
8. कॉन्टैक्ट्स/शिकायत समाधान हेल्पलाइन्स
9. प्री-अप्रूव्ड लोन से जुड़ी जानकारी
यह है वॉट्सऐप पर बैंकिंग शुरू करने का तरीका
– सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट https://bank.sbi पर जाना होगा, जहां आपको वॉट्सऐप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने का तरीका पता चल जाएगा।
– आपको अपने मोबाइल फोन की मदद से QR कोड स्कैन करना होगा और आप इस सेवा का फायदा उठा पाएंगे।
– बैंक में रजिस्टर्स मोबाइल नंबर से आपको +919022690226 नंबर पर ‘Hi’ भेजना होगा।
– अब चैटबॉट की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप बैकिंग कर पाएंगे।
Whatsapp पर कब ऑनलाइन आता है आपका दोस्त? मिलेगी पूरी जानकारी, जानें कैसे
SMS भेजकर भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
– दूसरे विकल्प के तौर पर आप +91720893314 पर ‘WAREG< >ACCOUNT NUMBER’ लिखकर मेसेज कर सकते हैं।
– इस तरह आप वॉट्सऐप बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएंगे और आपको कन्फर्मेशन मेसेज मिल जाएगा।
– एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद आपको +919022690226 पर ‘Hi’ भेजना होगा और आप वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे।
#whatsapp #offers #banking #services #sbi #whatsapp #platform #Tech #news #hindi