Weather Report Today: नये साल से पहले सर्दी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। शिमला में हिमपात हुआ है। उधर, कश्मीर घाटी बर्फ के सफेद चादर में ढक गई है। 10 से 12 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। पहाड़ों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर काफी बढ़ गई है।
गुरुवार शाम से उत्तराखंड के देहरादून शहर में बारिश हुई। छिटपुट बारिश के बाद मौसम काफी सर्द हो गया है। उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में ओलावृष्टि और बारिश हुई है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। रुद्रप्रयाग के चोपता, चमोली और बदरीनाथ समेत ऊंचाई वाले सभी इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी हो रही है।
वहीं, हिमाचल की बात करें तो यहां भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल में आवाजाही बाधित हो गई। जिस वजह से 400 से ज्यादा वाहन फंस गए। कड़ी मशक्कत और बीआरओ कर्मियों की मेहनत के बाद वाहनों का आवागमन मुमकिन हो पाया। नये साल से पहले कई जगहों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है। कई इलाकों में बारिश भी संभावना है।
पंजाब, बिहार और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर
पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में आगामी दिन ठंड के लिहाज से भारी हो सकते हैं। कई क्षेत्रों में शीतलहर और सुबह-शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
कश्मीर में 12 इंच तक ताजा हिमपात
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, सोनमर्ग और गुलमर्ग के पर्यटन स्थलों में 10 से 12 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया। श्रीनगर शहर में भी गुरुवार शाम को कुछ देर के लिए हल्की बर्फबारी हुई। शहर में बहुत कम बर्फ होने के बावजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर बर्फ की तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू कर दी हैं।
बारामूला, सोपोर और कुपवाड़ा शहरों में कल शाम से चार से छह इंच बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और ऐतिहासिक मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। कई ग्रामीण कस्बों में आधी रात के बाद बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया। पर्यटन स्थलों पर फंसे दर्जनों पर्यटकों को पुलिस ने बचाया। खराब मौसम के बीच, बडगाम में पुलिस ने फंसे हुए पर्यटकों की मदद की और परिहास दूधपथरी में 52 पर्यटकों को बचाया। थाना खानसाहिब को सूचना मिली कि अचानक हुई बर्फबारी के कारण कुछ पर्यटक अपने वाहनों में सफर करते हुए परिहास दूधपथरी में फंस गए हैं। तदनुसार, एक पुलिस दल की प्रतिनियुक्ति की गई और बाद में सभी 52 पर्यटकों को बचा लिया गया।
पहलगाम में -4.9 डिग्री तक गिरा पारा
मौसम विभाग (MeT) ने कहा कि पहलगाम में रात का तापमान -4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। श्रीनगर में -0.3 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
#Weather #Report #snow #rain #fall #hill #areas #Cold #wave #continues #plains