
दिल्ली में सर्दी का सितम जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जनवरी की शुरुआत से सर्दी का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों को गुरुवार को धूप खिलने से राहत मिली, लेकिन शाम को हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई। बुधवार देर रात दिल्ली के कई इलाकों में भी बारिश हुई थी। लेकिन दिन में धूप खिलने से ठंड का अहसास कुछ कम हुआ। अब 15 जनवरी से कोहरे और सर्दी का सितम बढ़ने की संभावना है।
#Weather #Reportदललएनसआर #म #बदबद #न #बढई #ठड #जनवर #स #कहरसरद #और #ढहएग #सतम #Delhi #Weather #News #Drizzle #Increases #Cold #Delhincr