0

Weather forecast Cold northeasterly winds blowing towards plains IMD predicts dip in Delhi-NCR temperature from Sunday

Share

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम फिर बढ़ने वाला है। सोमवार से फिर शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में हल्के कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और सात डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 16 जनवरी और 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलेगी। आयानगर और रिज इलाके में मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से शीतलहर और कोहरा एक बार फिर परेशानी बढ़ाएगा।

आज सुबह हल्का कोहरा छाने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान साफ रहा और धूप भी निकली। रविवार को भी दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है। सुबह हल्का कोहरा छा सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री, जबकि न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशाओं में हो रही बर्फबारी का असर जल्द ही दिल्ली में देखने को मिलेगा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहने का अनुमान है। 17 जनवरी से एक बार फिर घना कोहरा छाने की संभावना है।

अगले तीन दिन प्रदूषण स्तर रहेगा कम

राजधानी में चल रही तेज हवाओं के चलते शनिवार शाम प्रदूषण से हल्की राहत मिली। सुबह के समय जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, वहीं शाम को 349 दर्ज किया गया। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 दर्ज किया गया था। तापमान में हुई बढ़ोत्तरी एवं तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण में कुछ कमी देखने को मिल रही है। सफर के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण में हल्की कमी आएगी।

तेज हवाओं के आसार

दिल्ली में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में हुई बढ़ोत्तरी, कोहरे के हटने एवं तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण में अगले तीन दिनों में कुछ राहत मिलेगी।

तापमान में आई गिरावट

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप ठंड से राहत मिलने से पहले इस महीने के अधिकांश दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में यह गिरावट पिछले 10 से 11 दिनों से सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की परत और दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच एक बड़े अंतर के कारण हुई थी, जिसके चलते बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं।

मौसम का ताजा हाल जानने के लिए क्लिक करें

#Weather #forecast #Cold #northeasterly #winds #blowing #plains #IMD #predicts #dip #DelhiNCR #temperature #Sunday