0

weather cold wave imd alert may rain in delhi up bihar haryana fog visibility zero

Share

ऐप पर पढ़ें

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को कई जगहों पर दिनभर धूप देखने को नहीं मिली। इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ गई। सोमवार रात से ही कोहरा अपना असर दिखाने लगा था। मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी जीहो रो ई। अब मौसम विभाग ने कहा है कि 11 और 12 जनवरी यानी बुधवार और गुरुवार को कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश की वजह से तापमान और गिरेगा। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेस, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बड़े क्षेत्र में घना कोहरा छाया है। कोहरे की वजह से रेल और वायु यातायात भी प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 260 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं। इनमें 82 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वहीं राजधानी समेत 180 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 

मौसम विभाग का क्या है अनुमान

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिन होने वाली हल्की बारिश ठंड में और इजाफा कर सकती है। वहीं मंगलवार को लगातार दूसरा दिन है जब घना कोहरा छाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में होने वाली बर्फबारी का असर भी मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भी उत्तर भारत के बड़े इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा। 

मंगलवार को दिल्ली में कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ-कुल्लू, दिल्ली-काठमांडू के बीच फ्लाइट्स लेट हो गईं। इस बार आलम यह है कि मैदानी इलाके ने भी पहाड़ी इलाकों को ठंड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इन दिनों नैनीताल में न्यूतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया जा रहा है वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा। 


मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ के बीच का अंतराल काफी ज्यादा रहा इस वजह से पहाड़ी इलाकों में लंबे समय तक ठंडी हवाएं चलती रहीं। इसीका लंबा असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला। वहीं आईएमडी का कहना है कि एक दिन के लिए ठंड से फौरी राहत मिल सकती है लेकिन फिर होने वाली बारिश पारा गिराएगी। 

आज का मौसम अपडेट

#weather #cold #wave #imd #alert #rain #delhi #bihar #haryana #fog #visibility