Stock Crash: शेयर बाजार में गिरावट के बीच फाइनेंस से जुड़ी कंपनी Visagar financial services के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। बीएसई इंडेक्स पर यह स्टॉक राइट्स एंटाइटेलमेंट के तहत 38.46% तक लुढ़क गया। आइए जानते हैं कि आखिर इतनी बड़ी गिरावट की क्या वजह है और राइट्स एंटाइटेलमेंट क्या है।
शेयरों में गिरावट की क्या है वजह?
Visagar financial services के शेयर में यह तेजी राइट्स एंटाइटेलमेंट के तहत आई है। हाल ही में कंपनी ने 51:10 अनुपात के राइट्स इश्यू का ऐलान किया था। इसके तहत निवेशकों को कंपनी सस्ती कीमत पर शेयर दे रही है। इस इश्यू का ओपनिंग डेट आज यानी 12 जनवरी था। वहीं, राइट्स इश्यू की अंतिम डेट 2 फरवरी है। यानी राइट्स इश्यू के समय दांव लगाने वालों को एक ही झटके में भारी नुकसान हो गया।
74% टूटने के बाद अब कंपनी को एक और तगड़ा झटका, फिर भी 11 में से 8 एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो
क्या है राइट्स एंटाइटेलमेंट?
यह काफी हद तक शेयर्स के लिए कूपन कोड की तरह होते हैं। इसके तहत निवेशक को तीन तरह के विकल्प मिलते हैं। इसका इस्तेमाल शेयर्स को डिस्काउंट प्राइस में खरीदने या किसी और को बेचने के लिए कर सकते हैं। ये बिक्री उस निवेशक को की जाती है, जो डिस्काउंटेड शेयर खरीदना चाहते हो। इसकी एक एक्सपायरी डेट भी होते है। जिस दिन राइट्स इश्यू खुलता है उसी दिन राइट्स एंटाइटेलमेंट स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते हैं। ये स्थायी रूप से डीलिस्ट होने से पहले लगभग एक सप्ताह तक एक्सचेंज में ट्रेड हो सकतें हैं।
14 दिन से लगातार अपर सर्किट में शेयर, ₹52 के IPO ने 1.08 लाख को बनाया ₹4.40 लाख
बीते दिसंबर महीने में Visagar Financial Services ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया था। 1 मार्च 1994 को वजूद में आई इस कंपनी ने बीते कुछ साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में कंपनी के स्टॉक में 510 फीसदी तक की तेजी आई है। इसी तरह, 3 साल पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 1185 फीसदी तक रिटर्न मिला है।
#Visagar #financial #services #share #crash #percent #single #days #share #Business #News #India