0

Virat Kohli Record:वनडे में 46वें शतक के साथ विराट ने बनाए कई रिकॉर्ड, सचिन-जयवर्धने को पीछे छोड़ा – Virat Kohli Goes Ahead Of Sachin Tendulkar And Mahela Jaivardhane With His 46th Odi Hundred

Share

विराट कोहली

विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित अपने अर्धशतक से चूके, लेकिन शुभमन गिल और विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। खासकर विराट कोहली ने पिछली चार वनडे पारियों में तीसरी बार शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था। इस मैच में गिल ने 116 और कोहली ने 166 रन बनाए।

वनडे क्रिकेट में यह विराट कोहली का 46वां शतक था। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं, जबकि कोहली 46 शतक लगा चुके हैं। वहीं, इस मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 10वीं बार शतकीय पारी खेली। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का मामले में वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में नौ शतक लगाए हैं। वहीं, विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे शतक लगा चुके हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नौ वनडे शतक लगाए हैं।

 

वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
Player विपक्षी टीम मैच रन औसत शतक
विराट कोहली (भारत) श्रीलंका 50* 2484 63.69 10
 
विराट कोहली (भारत) वेस्टइंडीज 42 2261 66.50 9
 
सचिन तेंदुलकर (भारत)  ऑस्ट्रेलिया 71 3077 44.59 9
 
रोहित शर्मा (भारत) ऑस्ट्रेलिया 40 2208 61.33 8
 
विराट कोहली (भारत) ऑस्ट्रेलिया 43 2083 54.81 8

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। 448 मैच खेलने वाले महेला जयवर्धने ने 418 वनडे पारियों में 33.37 के औसत और 78.96 के स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली 268 मैच की 259 पारियों में ही 12700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका औसत 58 और स्ट्राइक रेट 93 के करीब है। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर हैं। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या हैं।


#Virat #Kohli #Recordवनड #म #46व #शतक #क #सथ #वरट #न #बनए #कई #रकरड #सचनजयवरधन #क #पछ #छड #Virat #Kohli #Ahead #Sachin #Tendulkar #Mahela #Jaivardhane #46th #Odi