0

Viral Majedar Chutkule or Funny Jokes In Hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

Jokes In Hindi: हंसी एक ऐसी दवा है, जो आपको कई बीमारियों से बचा सकती है। हंसने से आपके आसपास पॉजिटिव माहौल बना रहता है और आप बड़ी से बड़ी बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं। आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

1) वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?

महिला- मेरा चश्मा कहां है संगीता?

वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?

महिला- मेरा नाम रंजना है!

महिला के इस बयान के बाद पूरा कोर्ट खामोश हो गया।

2) पिंटू- ब्यूटी पार्लर का हिन्दी में मतलब पता चल गया

चिंटू- क्या बता?

पिंटू- महिला मुख काया पलट जादुई केंद्र

पिंटू की बात सुनकर चिंटू जोर-जोर से हंसने लगा।

3) टीचर- न्यूटन का नियम बताओ? 

स्टूडेंट- सर, पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है 

टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ। 

स्टूडेंट- और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं। 

4) टीचर-  बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्टूडेंट- बंदर 

टीचर- किताब से देख कर बोला है न?

स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला। 

5) पति- मुन्ना कब से रो रहा है, इसे लोरी सुना कर सुला क्यों नहीं देती?

पत्नी- लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो।

Hindi Chutkule: टीचर- तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते? पढ़िए लोटपोट करने वाले मजेदार जोक्स

#Viral #Majedar #Chutkule #Funny #Jokes #Hindi