ऐप पर पढ़ें
स्मॉलकैप कंपनी विकास लाइफकेयर के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नया ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। विकास लाइफकेयर की एग्रो प्रॉडक्ट्स डिवीजन को 15.5 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिन्हें वित्त वर्ष 2023-23 की दूसरी तिमाही के भीतर पूरा किया जाना है। विकास लाइफकेयर के शेयर गुरुवार को बीएसई में 3.04 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 6.84 रुपये है। वहीं, विकास लाइफकेयर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.66 रुपये है।
चालू वित्त वर्ष में 360 करोड़ रुपये की सेल्स का टारगेट
विकास लाइफकेयर की एग्रो प्रॉडक्ट्स डिवीजन ने यह नया ऑर्डर मिलने से पहले ही 48 करोड़ रुपये की सेल्स हासिल कर ली है। कंपनी ने अपनी एग्रो प्रॉडक्ट्स डिवीजन के लिए चालू वित्त वर्ष में 300 करोड़ रुपये का टारगेट रखा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपये की सेल्स की थी। विकास लाइफकेयर का मार्केट कैप करीब 437 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- टाटा के होटल शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर
एग्रो प्रॉडक्ट्स बिजनेस बढ़ाने पर कंपनी की नजर
विकास लाइफकेयर अपना एग्रो प्रॉडक्ट्स बिजनेस बढ़ाने की तैयारी में है। साथ ही, आने वाले महीनों में कंपनी की नजर एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल करने में है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में विकास लाइफकेयर का रेवेन्यू 116.45 करोड़ रुपये रहा और कंपनी को 25.97 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 462.72 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी को 15.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
यह भी पढ़ें- Vedanta का फैसला, इस कंपनी में गिरवी रखी समूची हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Vikas #Lifecare #Shares #surged #percent #company #bagged #crore #rupee #order #Business #News #India