
सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़
– फोटो : BCCI
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। शनिवार (सात जनवरी) को राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में उसने 91 रनों से बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुार ने शतक लगाया। सूर्या ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरा शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ को इंटरव्यू भी दिया। बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू को शेयर किया है।
#Videoआपन #मझ #बललबज #करत #नह #दख #रहल #दरवड #न #शतकवर #सरयकमर #यदव #क #लय #मजदर #इटरवय #Bcci #Video #Watch #Rahul #Dravid #Suryakumar #Yadav #Funny #Interview #India #Sri #Lanka #3rd #T20i #Rajkot