0

Vedanta limited will consider interim dividend – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

कमोडिटी बिजनेस से जुड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। वेदांता (Vedanta) चालू वित्त वर्ष में पांचवीं बार अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 28 मार्च 2023 को मीटिंग है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पांचवें अंतरिम डिविडेंड पर विचार और उसे अप्रूव किया जाएगा। वेदांता लिमिटेड के शेयर 23 मार्च को 271.35 रुपये पर बंद हुए हैं।  

कंपनी ने फिक्स की डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

वेदांता लिमिटेड (Vedanta) ने चालू वित्त वर्ष के पांचवें डिविडेंड के लिए 7 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। वेदांता इससे पहले चालू वित्त वर्ष में 4 बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने फरवरी 2023 में 12.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। वहीं, नवंबर 2022 में कंपनी ने 17.50 रुपये और जुलाई 2022 में वेदांता ने 19.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। कंपनी ने मई 2022 में 31.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। 

यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने गुजरात सरकार से की डील, 2022 में आया था IPO, शेयर चढ़ गए

एक साल में 34% लुढ़क गए वेदांता के शेयर

वेदांता लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 34 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर 24 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 411.20 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 23 मार्च 2023 को बीएसई में 271.35 रुपये पर बंद हुए हैं। वेदांता के शेयरों में इस साल अब तक करीब 15 पर्सेंट की गिरावट आई है। वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 440.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 206.10 रुपये है।

यह भी पढ़ें- अडानी के बाद अब इस कारोबारी पर फूटा हिंडनबर्ग का बम, लगाए गंभीर आरोप

 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

#Vedanta #limited #interim #dividend #Business #News #India