ऐप पर पढ़ें
आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वर्धमान स्पेशल स्टील्स अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, वर्धमान स्पेशल स्टील्स हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 26 मई 2023 है। यानी, कंपनी के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे। वर्धमान स्पेशल स्टील्स (Vardhman Special Steels) के शेयर गुरुवार को बीएसई में 416.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
11 महीने में 106% चढ़ गए कंपनी के शेयर
वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर पिछले 11 महीने में करीब 106 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 22 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 202.05 रुपये के स्तर पर थे। वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर 25 मई 2023 को बीएसई में 416.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 430 रुपये है। वहीं, वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 201.10 रुपये है।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के दांव लगाते ही तूफान बन गया था यह शेयर, अब पूरी हुई डील
6 महीने में शेयरों में आई 63 पर्सेंट की तेजी
वर्धमान स्पेशल स्टील्स (Vardhman Special Steels) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 63 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2022 को बीएसई में 254.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 मई 2023 को बीएसई में 416.30 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 36 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 साल में वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर 219 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वर्धमान स्पेशल स्टील्स का मार्केट कैप 1691 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- सरकार ने बढ़ाई लीव इनकैशमेंट पर टैक्स छूट की लिमिट, ₹25 लाख तक पर राहत
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Vardhman #Special #Steels #Giving #bonus #share #share #Business #News #India