0

Uttarakhand Weather Update: How will be weather in Uttarakhand for two days big update on rain and snowfall – Weather today in Hindi – Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ों में चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। मैदानों में ठंडी हवाएं चली। पूरे दिन पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई पर बादल छाए रहे। जिसकी वजह से ठंड का अहसास हुआ। हालांकि देहरादून में दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 23 डिग्री पार कर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी और केदारनाथ में एक-एक एमएम, जानकी चट्टी में 3.5 एमएम, सोनप्रयाग और ऑली में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी की संभावना है।

देहरादून, टिहरी में भी हल्की बारिश का अनुमान है। तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मैदानी जिलों में 14 व 15 को घरे कोहरे की संभावना जताई गई है। हरिद्वार, उधमसिंहनगर जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने व शीत दिवस की स्थित बनी रह सकती है।

मौसम केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते 14 व 15 को दृश्यता प्रभावित रह सकती है। हवाई, सड़क यातायात में इससे दिक्कत रहेगी। लोगों को ठंड व कोहरे के मद्देनजर रात में यात्रा न करने की सलाह दी है।

देहरादून में रात को बूंदाबांदी, दिन में खिली धूप

बुधवार रात को दून में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे रात को ठंड बढ़ गई। हालांकि गुरुवार दिन में अच्छी धूप खिली और अधिकतम तापमान 23 डिग्री चला गया। वहीं न्यूनतम पारा सात डिग्री दर्ज किया गया। मसूरी में भी मौसम सामान्य बना रहा।

केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल में बर्फबारी

केदरानाथ धाम , गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल धराली, मुखबा गांव सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है। जबकि जिला मुख्ययालय व अन्य आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। जिससे ठंड बढ़ गई है। वहीं बर्फबारी से हर्षिल क्षेत्र के काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं।

काश्तकारों की माने तो साल की शुरुआती दौर में होने वाली यह बर्फबारी सेब की फसल के लिए लाभदायक है। उत्तरकाशी जिले में गत बुधवार को मौसम ने करवट बदली और देर रात को गोमुख, गंगोत्री धाम, नेलांग, हर्षिल, मुखबा, धराली, बगोरी, सुक्की, झाला, पुराली छोलमी सहित यमुनोत्री धाम व अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जो गुरुवार को भी जारी रही।

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री से लेकर सुक्की टॉप तक बर्फबारी का सिलसिला जारी है। साल में दूसरी बार हुई यह बर्फबारी सेब की फसल के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय में गत दो दिन से आसमान में घने काले बादल छाये रहे। कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिली है।

 

आज का मौसम अपडेट

#Uttarakhand #Weather #Update #weather #Uttarakhand #days #big #update #rain #snowfall #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi