0

Us:राष्ट्रपति बाइडन बोले- अपने कार्यालय में गोपनीय दस्तावेज मिलने से हैरान हूं, जांच में करूंगा पूरा सहयोग – President Biden Says Surprised To Learn About Classified Documents At His Office

Share

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन।
– फोटो : [email protected]/Video Grab
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि उनके एक निजी कार्यालय में कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जिनका इस्तेमाल उन्होंने किसी वक्त ‘वाशिंगटन थिंक टैंक’ कार्यालय के रूप में किया था। उन्होंने कहा कि वह इन दस्तावेजों की समीक्षा में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि उपराष्ट्रपति के रूप में सरकारी रिकॉर्ड उनके थिंक टैंक कार्यालय ले जाए गए थे।

मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो के साथ एक साझा संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा कि मुझे जब इस बारे में बताया गया तो यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वहां कोई सरकारी रिकॉर्ड था जो उस कार्यालय में ले जाया गया था, लेकिन मुझे यह जानकारी नहीं है कि उन दस्तावेजों में क्या है। बाइडन ने 2017 के मध्य से समय-समय पर इस कार्यालय का उपयोग किया।

तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2020 के राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत तक उन्होंने इस जगह का इस्तेमाल किया। बता दें, एक दिन पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि न्याय मंत्रालय ओबामा प्रशासन के दौरान बाइडन के उपराष्ट्रपति रहते हुए उनके थिंक-टैंक कार्यालय में मिले कुछ गोपनीय दस्तावेजों की समीक्षा कर रहा है।

विस्तार

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि उनके एक निजी कार्यालय में कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जिनका इस्तेमाल उन्होंने किसी वक्त ‘वाशिंगटन थिंक टैंक’ कार्यालय के रूप में किया था। उन्होंने कहा कि वह इन दस्तावेजों की समीक्षा में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि उपराष्ट्रपति के रूप में सरकारी रिकॉर्ड उनके थिंक टैंक कार्यालय ले जाए गए थे।

मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो के साथ एक साझा संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा कि मुझे जब इस बारे में बताया गया तो यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वहां कोई सरकारी रिकॉर्ड था जो उस कार्यालय में ले जाया गया था, लेकिन मुझे यह जानकारी नहीं है कि उन दस्तावेजों में क्या है। बाइडन ने 2017 के मध्य से समय-समय पर इस कार्यालय का उपयोग किया।

तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2020 के राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत तक उन्होंने इस जगह का इस्तेमाल किया। बता दें, एक दिन पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि न्याय मंत्रालय ओबामा प्रशासन के दौरान बाइडन के उपराष्ट्रपति रहते हुए उनके थिंक-टैंक कार्यालय में मिले कुछ गोपनीय दस्तावेजों की समीक्षा कर रहा है।


#Usरषटरपत #बइडन #बल #अपन #करयलय #म #गपनय #दसतवज #मलन #स #हरन #ह #जच #म #करग #पर #सहयग #President #Biden #Surprised #Learn #Classified #Documents #Office