
अमेरिका के नए स्पीकर केविन मैक्कार्थी
– फोटो : Video Grab
ख़बर सुनें
विस्तार
आखिरकार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) के स्पीकर पद के लिए विरोधी रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी केविन मैक्कार्थी चुन लिए गए। 15 वें दौर के मतदान में वे निर्वाचित घोषित किए गए। वे निवर्तमान स्पीकर नैंसी पेलोसी की जगह लेंगे। मैक्कार्थी 55वें स्पीकर होंगे।
इसके साथ ही अमेरिका में कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक अस्थिरता खत्म होने की उम्मीद है। मैक्कार्थी 57 वर्ष के हैं। वे सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की 82 वर्षीय नैंसी पेलोसी का स्थान लेंगे। 8 नवंबर को हुए मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहुमत खो दिया था। 435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी की सीटें घटकर 212 रह गईं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी की बढ़कर 222 सीटें हो गईं। इसके बाद पेलोसी ने स्पीकर पद छोड़ने की मंशा जताई थी।
आधी रात को हुए 15वें दौर के मतदान में मैक्कार्थी ने 52 वर्षीय हकीम सेकोउ जैफरीज को 216 के मुकाबले 212 मतों से हराया। रिपब्लिकन मैक्कार्थी अपनी पार्टी के छह विद्रोहियों के मैदान में होने के बावजूद बहुमत हासिल करने में सक्षम रहे। बागी प्रत्याशियों के कारण सदन में मौजूद सदस्यों के बहुमत का जादुई आंकड़ा 218 से घटकर 215 रह गया था।
मैक्कार्थी के घोर आलोचकों और विरोधियों में से एक सांसद मैट गेट्ज ने 14वें दौर में और 15वें दौर में भी मैक्कार्थी के पक्ष में मतदान करने से इनकार कर दिया। पांच अन्य सांसदों ने भी ऐसा ही किया।
इसके पूर्व हुए मतदान के दौरों में मैक्कार्थी को निराशा हाथ लगी थी, क्योंकि उनकी ही पार्टी के 20 सांसदों के एक समूह ने उनका विरोध किया था। ये ज्यादातर अति-रूढ़िवादी हाउस फ्रीडम कॉकस के थे। केवल 12वें और 13वें राउंड में एक दर्जन से अधिक मैक्कार्थी विरोधियों ने अपना वोट बदल लिया था।
ट्रंप को 1 वोट मिलने पर उड़ी थी खिल्ली
इससे पूर्व गुरुवार को हुए मतदान के दौरान रोचक वाक्या सामने आया था, जिस पर पूरा सदन ठहाके मारकर हंसा था। मतदान में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात्र एक वोट मिलने पर उनकी खिल्ली उड़ाई गई थी। ट्रंप को एकमात्र वोट फ्लोरिडा के एक रिपब्लिकन मैट गेट्ज ने दिया था। गेट्ज ने 11वें दौर के मतदान में औपचारिक रूप से ट्रंप को हाउस स्पीकर के लिए नामित किया था।
164 साल में बनी ऐसी स्थिति
अमेरिकी हाउस के 164 साल के इतिहास में पहली बार स्पीकर के चुनाव में ऐसी स्थिति बनी कि 15 बार मतदान कराना पड़ा। 1923 के बाद पहली बार स्पीकर के चुनाव के लिए कई बार मतदान कराया गया।
#Usअमरक #ससद #क #नचल #सदन #क #सपकर #चन #गए #मककरथ #अपन #परट #क #Mps #क #ह #पर #समरथन #नह #मल #Republican #Kevin #Mccarthy #Elected #Usspeaker #15th #Votes