
Kurt Campbell
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
व्हाइट हाउस में हिंद-प्रशात मामलों के समन्वयक (को-ऑर्डिनेटर) कर्ट कैंपबेल ने दुनिया में भारत के बढ़ते कद का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका भारत को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें भारत बड़ी और जिम्मेदार भूमिका निभाए।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंपबेल ने गुरुवार को भारत की भू-रणनीतिक स्थिति और भू-राजनीतिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नई दिल्ली इस साल वाशिंगट की कूटनीति के फोकस में होगी।
‘वाशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ द्वारा आयोजित ‘इंडो-पैसिफिक फॉरकास्ट-2023’ में कर्ट कैंपबेल ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी भारत को एक ऐसे देश के रूप में देख रहे हैं जिसे वे हिंद प्रशांत में और अधिक आकर्षित करना चाहते हैं।
हिंद-प्रशांत के समन्वयक ने कहा, अमेरिका का पारंपरिक ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल एक नए चरण में जा रहा है, जो गठजोड़ और साझेदारी का एक नेटवर्क होगा। क्वाड के सदस्य और इस साल जी-20 समूह के अध्यक्ष के रूप में भारत से अमेरिकी कूटनीति का ध्यान केंद्रित होने की उम्मीद है। बाइडन के उप सहायक ने इस क्षेत्र में राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के दौरे का संकेत दिए हैं।
कैंपबेल ने रूसी हथियारों पर भारत की निर्भरता पर भी बात की। इस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस की निर्भरता को कम करने में भारत की सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने भारत को सैन्य आपूर्ति में विविधता लाने में मदद करने के लिए स्पष्ट रूप से बताया है कि हम उन समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर काम काम करेंगे, जो उस लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं।”
#Usअमरक #न #कह #भरत #क #बढ #रह #दनय #म #कद #इस #सल #नई #दलल #पर #कदरत #हग #वशगटन #क #कटनत #Remains #Bullish #India #Indopacific #Coordinator #Campbell