अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.2 पर आ गया। न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम होकर 3.6 पर रहा। कड़ाके की ठंड का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता है कि इस बार पहली जनवरी की रात में जितना पारा (10.8 डिग्री) था, करीब उतना ही तापमान मंगलवार को दिन में रिकॉर्ड किया गया है। सुबह से शाम हो गई, लेकिन सूरज ने निकलने का नाम नहीं लिया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर मंडल सहित प्रदेश भर में अगले तीन दिन तक धुंध के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
सीएसए मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार इस बार ठंड के सीजन में होने वाली बारिश बहुत कम होगी। इसमें 86 प्रतिशत की कमी होने की संभावना जताई गई है।
पिछले कुछ वर्षो में तीन जनवरी को तापमान
अधिकतम
1972 में 18.7
2019 में 23.4
2020 में 20.4
2021 में 24.4
2022 में 22.2
2023 में 10.2
न्यूनतम
1972 में 5.6
2019 में 6.2
2020 में 12.2
2021 में 10.6
2022 में 4.6
2023 में 3.6
इन बातों का रखें ध्यान
– पुराने रोगी, कोरोना से ठीक हुए लोग ठंड में बाहर न निकलें।
– नसों के रोगी गर्म कपड़ा लपेटकर शरीर को गर्म रखें।
– हाई ब्लड प्रेशर के रोगी जांच कराकर दवा की डोज दुरुस्त करा लें।
– ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें, इससे ब्रेन और हार्टअटैक पड़ सकता है।
#Weather #Updateकनपर #म #सल #बद #दन #म #पड #कडक #क #ठड #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #Weather #Update #Minimum #Temperature #Reached #Degree #Celsius #Kanpur