0

UP Rain Weather Update 6 September IMD Rainfall Alert 3 Days Heavy Rainfall Weather Forecast Bihar Delhi Rajasthan Barish – Weather today in Hindi – Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

UP Rain, IMD Rainfall Alert: उत्तर भारत में जारी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत, मध्य  भारत समेत कई हिस्सों अगले चार दिनों तक मॉनसून की एक्टिस कंडीशन बने रहने वाली है। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर खुशखबरी दी गई है।

पूर्वी भारत की बात करें तो मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा में छह से आठ सितंबर, झारखंड में सात से आठ सितंबर, बिहार में आठ से नौ सितंबर और अंडमान व निकोबार में सात और दस सितंबर को भारी बारिश होने वाली है। 

दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में छह सितंबर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल व माहे में छह से 10 सितंबर, तटीय कर्नाटक में सात से 10 सितंबर, दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक में 8-10 सितंबर के बीच भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश में छह से 10 सितंबर, विदर्भ में छह और सात सितंबर, छत्तीसगढ़ में छह सितंबर को तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय में 8-10 सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7-10 सितंबर के बीच तेज बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के इलाकों में 6-8 सितंबर यानी कि तीन दिनों तक झमाझम बारिश होगी। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आठ सितंबर और उत्तराखंड में 8-10 सितंबर के बीच तेज बारिश होने वाली है। 

#Rain #Weather #Update #September #IMD #Rainfall #Alert #Days #Heavy #Rainfall #Weather #Forecast #Bihar #Delhi #Rajasthan #Barish #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi