
सपा मुख्यालय के बाहर नारेबाजी करते पार्टी कार्यकर्ता।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
समाजवादी पार्टी के ट्विटर एडमिन कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर ट्विटर के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।
गिरफ्तारी के विरोध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में सपा नेता भी मुख्यालय पहुंचे और भाजपा व योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ हजरतगंज थाने में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर सपा ने आक्रोश जताया है और मांग की है कि जल्द से जल्द रिहा करें।
लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक है।
#Upअभदर #टपपण #करन #क #आरप #म #सप #क #टवटर #एडमन #गरफतर #वरध #म #पलस #मखयलय #पहच #गए #अखलश #Lucknow #Police #Arrested #Twitter #Handle #Man #Samajwadi #Party