
अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रोड शो में बड़ी चूक हो गई। बताया गया कि रोड शो के दौरान एक युवक सुरक्षा का घेरा तोड़कर अखिलेश यादव के वाहन पर चढ़ गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस युवक को बाद में सुरक्षाकर्मियों ने नीचे उतारा।
अखिलेश बोले- बसपा का लक्ष्य भाजपा को हराना नहीं है, बल्कि सपा को रोकना है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा का लक्ष्य भाजपा को हराना नहीं है, बल्कि सपा को रोकना है। भाजपा का काम नफरत फैलाना है। स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम की है। अरबों रुपये स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में अपने ऊपर दर्ज मामलों को सीएम खत्म न कराते तो चार्जशीट की फेहरिस्त बहुत लंबी होती। आसपा प्रमुख चंद्रशेखर बोले कि परिवर्तन जरूर आएगा।
यह भी पढ़ें: UP: अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बेइमानी का आरोप, बोले- आज प्रदेश में होती सपा की सरकार
सहारनपुर में मंडी समिति रोड स्थित एक सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता से नगर निकाय चुनाव में सपा, आसपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। कहा कि भाजपा सरकार छह वर्षों में सपा सरकार के कार्यों को ही पूरा नहीं करा पाई है। आज जो बिजली मिलती है, उसके लिए सपा सरकार ने काम किया था।
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav 2023 : अखिलेश यादव का रोड शो, छतों से खूब हुई पुष्प वर्षा, देखिए उत्साह की तस्वीरें
#Upअखलश #यदव #क #सरकष #म #बड #चक #रड #श #क #दरन #गड #पर #चढ #यवक #खब #वयरल #ह #रह #ममल #Security #Lapses #Road #Show #Akhilesh #Yadav #Saharanpur #Youth #Boarded #Vehicle