अभिनय में तमाम कोशिशों के बाद भी लंबी पारी न खेल पाए उदय चोपड़ा को इस बात का कभी अभिमान नहीं रहा कि वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के अपने भाई आदित्य चोपड़ा के बराबर के वारिस हैं। वह दिल के राजा हैं। देश में गांजे के सेवन को वैध बनाने के अपने सुझावों को लेकर मुंबई पुलिस के निशाने पर आए उदय की अभिनेत्री नरगिस फाखरी के साथ पांच साल तक चली प्रेम कहानी पर पूरी एक फिल्म बन सकती है। लेकिन, दिल के मामले में उदय जैसे भी हो, दिमाग के मामले में उनका अब भी कोई जोड़ नहीं है। यशराज फिल्म्स में वह शांति से अपना काम करते हैं। और, कम लोग ही जानते हैं कि इस प्रोडक्शन कंपनी का जितना भी तकनीकी विकास बीते एक दशक में हुआ है, उसके पीछे पूरा दिमाग उदय का ही रहा है।
उदय चोपड़ा की शख्सियत को और करीब से समझने के लिए ‘अमर उजाला’ ने फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’, ‘धूम’ और ‘धूम 2’ में उदय को निर्देशित कर चुके संजय गढवी से बात की। संजय बताते हैं, ‘उदय चोपड़ा बहुत सज्जन इंसान है। इतना शरीफ, भोला और शांत इंसान मैने अपने पूरे करियर में कभी नहीं देखा। उनका सेट पर ऐसा बर्ताव रहता था कि कभी ऐसा नहीं लगा कि वह यशजी के बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई है। काम के प्रति पूरी तरह समर्पित, किसी तरह का किसी बात कोई गुमान नहीं और जरूरत पड़ जाए तो सेट पर कोई भी काम करने को तैयार रहते हैं उदय।’
Urfi: साजिद ने एमसी स्टैन को दिया अर्चना को थप्पड़ मारने का सुझाव, उर्फी बोलीं- उनके व्यक्तित्व से बदबू आती है
संजय गढवी ने ‘धूम’ सीरीज के लिए उदय चोपड़ा का जो अली नामक किरदार गढ़ा, उसकी शख्सीयत को रचने का किस्सा भी काफी रोचक है। ये एक मुंबइया टपोरी सरीखा किरदार है, कुछ कुछ वैसा ही जैसा ‘तेजाब’ में अनिल कपूर और ‘रंगीला’ में आमिर खान का किरदार। संजय बताते हैं, ‘उदय की पूरी परवरिश बहुत नफासत के साथ हुई है। टपोरी भाषा और उनके जैसा डील डौल वह अपना पाएंगे, यही उनके लिए बड़ी चुनौती थी। तो मैंने अपने एक परिचित आसिफ भाई को एक दिन यशराज फिल्म्स के दफ्तर बुलाया। आसिफ भाई बांद्रा के गेयटी, गैलेक्सी थियेटर के आसपास काफी मशहूर हैं। आसिफ को उदय के साथ बिठाकर मैं बहाने से वहां निकल गया। दोनों घंटे भर बातें करते रहे। मैं लौटकर आया तब तक उदय को समझ आ चुका था कि मुझे उनके किरदार के लिए क्या चाहिए।’
Urvashi-Rishabh: मीरा रौतेला ने नेटिजन्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, ऋषभ पंत के लिए दुआ करने पर हुई थीं ट्रोल
#Uday #Chopraनरगस #फखर #स #महबबत #मबई #पलस #स #पग #और #जनए #कय #हआ #जब #बत #बपश #क #गल #लगन #क #आई. #Uday #Chopra #Love #Life #Nargis #Fakri #Mess #Mumbai #Police #Happened #Dhoom #Hugging #Bipasha #Basu