0

Tv:छह महीने तक सीढ़ियों पर की ‘साधना’, फिर इस दिग्गज डीओपी का मिला आशीर्वाद और ऐसे हीरो बन गए गशमीर महाजनी – Gashmeer Mahajani Talks About Tv Show Tere Ishq Mein Ghayal And His Career Struggles

Share

किसी ने ठीक ही कहा है कि किसी भी काम को करने से पहले उस काम की बारीकी सीखना बहुत जरूरी है। गशमीर महाजनी ने एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने से पहले फिल्म विधा से जुड़ी हर जानकारी को बहुत ही बारीकी से सीखा। पुणे से जब वह मुंबई आए और पहली बार पृथ्वी थियेटर गए तो, लोगों ने उनको यह कहकर भगा दिया कि वह एक्टर नहीं बल्कि मॉडल दिखते हैं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, बाद में उसी पृथ्वी थियेटर में कई नाटक किए। गशमीर महाजनी का एक नया शो है, ‘तेरे इश्क में घायल’। अमर उजाला से खास मुलाकात के दौरान उन्होंने इस सीरियल और अपने संघर्ष के दिनों के किस्से साझा किए।

Swara Bhaskar Wedding: स्वरा की शादी पर महंत राजू दास का विवादित बयान, बोले- जिस कौम में रिश्ता जोड़ा, वहां…



तेरे इश्क में घायल‘ का शीर्षक रोमांटिक और पोस्टर देखने पर वैंपिश जैसा लगा रहा है?

दरअसल, इस शो की यह कहानी 100 साल पहले की है। मैंने इस शो में  27 साल के लड़के अरमान का किरदार निभाया है जो कॉलेज जाता है, लेकिन असल में उसकी उम्र 122 साल की है। यह सुपर नेचुरल सीरीज है जिसमे फैंटेसी प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इसमें दो लड़के भेड़िए है, जो इंसान का रूप धारण करते हैं। जैसे इच्छाधारी नागिन होती है उसी तरह से ये इच्छाधारी भेड़िए हैं और उनके अंदर अलौकिक शक्तियां हैं। 100 साल से एक लड़की को ढूंढ रहे हैं जो अब जाकर मिली है। अब अरमान उस  लड़की से अपने प्यार का इजहार करेगा। लेकिन उसके प्यार के बीच वीर दीवार बनकर खड़ा है। 100 साल से इनके बीच किस बात को लेकर दुश्मनी है, इस पर से धीरे धीरे पर्दा खुलता है।

Priyanka Pandit: प्रियंका पंडित ने एमएमएस वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा करियर बर्बाद हो गया


वरुण धवन की फिल्म भेड़िया‘ आई थी जिसमें पर्यावरण को बचाने की बात की गई थीइसमें भी कुछ ऐसा है क्या?

नहीं, इसमें पर्यावरण को बचाने जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन बीच बीच में सामाजिक संदेश आते रहेंगे। लेकिन इस शो का विषय सामाजिक नहीं है। यह पूरी तरह से एक एंटरटेनर शो है। इस शो की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सीरीज 52 एपिसोड की है। आमतौर पर डेली सोप में कहानी 100 एपिसोड के बाद खत्म हो जाती है। अगर उसकी टीआरपी अच्छी गई तो उसे चलाना पड़ता है। लेकिन इसमें 52 एपिसोड की कसी हुई कहानी है, अगर इसे आगे बढ़ाना चाहे तो 52 एपिसोड का दूसरा सीजन आएगा।

Mimi Chakraborty: अमीरात एयरलाइन की इस हरकत पर भड़कीं TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती, ट्वीट कर कही यह बात


इस शो में एक्शन भी बहुत सारा है पहली बार टीनू वर्मा ने किसी सीरियल के लिए एक्शन किया है?

हां, एक्शन करना मुझे बहुत पसंद है। यह यह मेरा फेवरेट पार्ट है। देहरादून और मसूरी में हमने काफी एक्शन सीन शूट किए हैं।  64 साल की उम्र में टीनू वर्मा के अंदर कमाल की एनर्जी है। उनकी एनर्जी देखकर तो 16-17 साल का लड़का भी शरमा जाए। मुझे बचपन से ही स्टंट करना बहुत पसंद है। इसलिए इस शो में स्टंट करना बहुत ही अच्छा लग रहा है। अभी तो कुछ ही समय हुए इंडस्ट्री में मुझे आए हुए। टीनू वर्मा तो बहुत ही सीनियर है, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Adipurush: आदिपुरुष को ट्रोल करने पर फिल्म के एडिटर आशीष म्हात्रे का बड़ा बयान, बोले- 90 सेकंड के टीजर से…


शुरुआत आपकी थिएटर से हुई

हां, शुरुआत मेरी थिएटर से हुई थी। थिएटर में अपनी शुरुआत मैंने पृथ्वी थियेटर से की थी। उसके बाद बहुत सारे मराठी नाटक किए। फिल्मों और सीरियल्स में शुरुआत बहुत देर से की। 24 साल की उम्र से लेकर 29 साल की उम्र जब मैं थिएटर ही  कर रहा था तो लोग यहीं बोल रहे थे कि ये क्या कर रहा है, अभी फिल्में करना शुरू कर दे। लेकिन मैं थिएटर में ही मशगूल था और थिएटर में मुझे काफी आनंद आ रहा था। एक कलाकार के तौर पर थिएटर ने मेरी काफी मदद भी की।

Bollywood: सरेआम फैंस की बदतमीजी का शिकार हुए ये सितारे, किसी के हाथ पर काटा तो किसी को जबरदस्ती लगाया गले


#Tvछह #महन #तक #सढय #पर #क #सधन #फर #इस #दगगज #डओप #क #मल #आशरवद #और #ऐस #हर #बन #गए #गशमर #महजन #Gashmeer #Mahajani #Talks #Show #Tere #Ishq #Mein #Ghayal #Career #Struggles