Sheezan Khan Bail Rejected: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में आज (शुक्रवार) को भी कोर्ट ने शीजान खान को कोई राहत नहीं दी। वसाई कोर्ट ने शीजान मोहम्मद खान की जमानत याचिका अस्वीकार कर दी। शीजान खान टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन मौत से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। तुनिषा के परिवार का आरोप है कि शीजान ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
#Tunisha #Sharma #Death #Case #Sheezan #Mohammad #Khan #Bail #Plea #Court #Decision #Lawyer #Reveals #Shocking #Facts #Entertainment #News #India