
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
त्रिपुरा में जल्द ही चुनाव का एलान होना है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए धुर राजनीतिक विरोधी कांग्रेस और सीपीएम ने हाथ मिला लिया है। दोनों पार्टियों ने एलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। कुछ महीने पहले ही भाजपा ने त्रिपुरा में बिपल्ब देव को हटाकर मानिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया था। अब कांग्रेस और सीपीएम के बीच हुए गठबंधन ने कई तरह की चर्चाएं शुरू कर दी हैं। सवाल उठ रहे हैं कि इस गठबंधन से किसे फायदा मिलेगा? सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर कितना असर होगा? आइए समझते हैं…
#Tripura #Electionतरपर #म #Cpmकगरस #क #गठबधन #क #कय #मतलब #Bjp #क #उममद #पर #कतन #हग #असर #Tripura #Election #Meaning #Cpmcongress #Alliance #Tripura #Bjp #Harmed #Benefited