
कोहरे के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनें हो रही हैं लेट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर भारत में ठंड व कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है। कोहरे ने सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। निर्धारित समय से लंबी दूरी की कई ट्रेन पांच से छह घंटे की देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण करीब 335 रेल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है। 88 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 31 रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया है और 33 ट्रेनों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया।
#Train #Delay #Newsकहर #न #लगई #रलगडय #क #रफतर #पर #बरक #टरन #दर #स #चल #क #करन #पड #रदद #Train #Delay #News #Trains #Ran #Late #Canceled