ऐप पर पढ़ें
Defence Stocks: पिछले एक साल के दौरान डिफेंस सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कई डिफेंस स्टॉक्स ने तो 6 महीने के अंदर ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या इन शेयरों पर अब भी दांव लगाया जा सकता है या नहीं। अगर लगाएं तो क्या टारगेट प्राइस को ध्यान रखें। आइए चुनिंदा डिफेंस स्टॉक के विषय में जान लेते हैं –
बड़े निवेशकों से पहले छोटे निवेशकों ने खोली तिजोरी, शेयरों की मची लूट
1- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Antique का मानना है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का भाव आने वाले समय में 5180 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को बाय टैग दिया है। बता दें, हाल ही में हुई कई समझौतों की वजह से एचएएल इंजन्स को लोकर लेवल पर ही बनाने में सफल हुआ था। जिसका असर कंपनी की बैलेंस शीट पर दिखेगा।
2- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
कंपनी के पास मौजूदा समय में 20,000 करोड़ रुपये का काम है। साथ कंपनी को भरोसा है कि कंपनी के वित्त वर्ष 23 से 26 के दौरान 15 प्रतिशत क सीएजीआर को हासिल करने में सफल रहेगी। Antique ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 161 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। इसे भी बाय रेटिंग मिली है।
1 एग्रीमेंट के बाद रॉकेट की तरह भागने लगा शेयर, कीमत 100 रुपये से भी कम
3- Mazagon Dock Shipbuilders
कंपनी के पास एक बड़ा वर्क ऑर्डर है। इसी वजह से एक्सपर्ट इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। मौजूदा प्रदर्शन आदि को देखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
4- भारत डायनेमिक्स
कुछ मिसाइलों के प्रोडक्शन में भारत डायनेमिक्स का बड़ा योगदान है। कंपनी को उम्मीद है कि उन्हें वर्क ऑर्डर आने वाले समय में भी मिलता रहेगा। लॉन्ग टर्म में कंपनी के पास 50,000 करोड़ का वर्क ऑर्डर पाइप लाइन्स में है। कंपनी के रेवन्यू में 25 प्रतिशत का योगदान एक्सपोर्ट से है। ऐसे में भारत डायनेमिक्स एक्सपोर्ट बढ़ाना चाह रहा है। ब्रोकरेज ने 1430 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
5- Cochin Shipyard
बीते 6 महीने के दौरार कंपनी के शेयरों की कीमतों में 160 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अब एक्सपर्ट को भरोसा है कि 1132 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। इस स्टॉक को भी बाय टैग मिला है।
#roar #defense #stocks #heard #stock #market #long #time #experts #bullish