0

The Kerala Story fame Ada Sharma said discrimination happens on the basis of gender in Bollywood – ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा ने बॉलीवुड की खोली पोल, कहा

Share

ऐप पर पढ़ें

द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अदा लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलूग और मलयालम इंडस्ट्री में भी काम किया है। अदा ने बताया कि वह हर इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। जहां अच्छे लोग भी मिले और बुरे लोग भी। अदा कहती हैं कि खासकर बॉलीवुड में लिंग के आधार पर भेदभाव होता है। जहां एक्ट्रेसेस को एक्टर से पहले सेट पर बुला लिया जाता है।

डायरेक्टर के बारे में बोलीं अदा

अदा ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में कौन सी चीज है जो उन्हें नहीं पसंद है। इस पर अदा ने कहा, ‘मैंने नॉर्थ और साउथ के लोगों के साथ काम किया, कुछ कमाल के थे कुछ नहीं थे। यह इस पर निर्भर करता है कि सामने कौन है। अगर आपका डायरेक्टर अच्छा है, चाहे भाषा कोई भी हो तो सबकुछ अच्छा होता है लेकिन अगर डायरेक्टर अच्छा नहीं है तो सब अच्छा नहीं होता है।’

होता है भेदभाव

अदा आगे कहती हैं, ‘मैं सभी जगह अच्छे और बुरे लोगों से मिली हूं।’ अदा को लगता है कि बॉलीवुड में समान फीस से पहले लिंग के आधार पर जो भेदभाव होता है उस पर ध्यान देना चाहिए। वह कहती हैं, ‘मुझे यह बहुत अजीब लगता है कि वो पहले लड़की को सेट पर बुलाते हैं और फिर कहते हैं, ओके, इंतजार करो। जब वो देखते हैं कि ठीक है यह यहां पर है तब वो एक्टर के मैनेजर को बुलाते हैं और उसे सेट पर आने के लिए कहते हैं और लड़की पहले से ही वहां पर है। मैं लिंग के आधार पर भेदभाव महसूस करती हूं। मुझे इस तरह के माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।’ 

विवादों में रही फिल्म

बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म को प्रोपगैंडा बताकर आलोचना का शिकार होना पड़ा। रिलीज के पहले से यह विवादों में घिरी रही। हालांकि दर्शकों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और सिनेमारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

#Kerala #Story #fame #Ada #Sharma #discrimination #basis #gender #Bollywood #द #करल #सटर #फम #अद #शरम #न #बलवड #क #खल #पल #कह