ऐप पर पढ़ें
Adipurush free tickets: अभिनेता प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti sanon), सनी सिंह (Sunny Singh), देवदत्त नागे (Devdatta Nage) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज के बेहद नजदीक है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है और इस बीच इसके टिकट्स को लेकर एक बड़ा अपटेड सामने आया है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर (The Kashmir Files) ने आदिपुरुष के 10 हजार टिकट्स मुफ्त में बांटने का फैसला किया है।
10 हजार टिकट्स मुफ्त में बांटे जाएंगे
दरअसल telugu360 की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने फिल्म आदिपुरुष के 10 हजार से अधिक टिकट्स मुफ्त में बांटने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये टिकट तेलंगाना में बांटे जाएंगे। वहीं इन टिकट्स को सरकारी स्कूल्स के छात्रों, वृद्धाश्रम और अनाथालय के लोगों को दिया जाएगा। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो इससे फिल्म के कलेक्शन को बड़ा सपोर्ट मिलेगा।
हनुमान जी के लिए एक सीट खाली
याद दिला दें कि हाल ही में आदिपुरुष के मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया था कि हर थिएटर में एक सीट को हनुमान जी के लिए खाली रखा जाएगा। इस न्यूज के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ की जा रही है। फैन्स उनके इस कदम के लिए खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि दर्शकों के साथ ही साथ क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट्स को भी फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।
16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष
हाल ही में तिरुपति में फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया, जिस पर काफी मोटा पैसा खर्च हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरुष, 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ ही साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।
#Kashmir #Files #producer #Abhishek #Agarwal #decided #give #Adipurush #tickets #Telangana #free #starring #Prabhas #Kriti #Saif #Entertainment #News #India