
द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आर: यूनिवर्सल पिक्चर्स ने साल की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है। डेविड गॉर्डन ग्रीन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर आपको एक खौफनाक दुनिया की झलक दिखाता है। ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ का ट्रेलर दर्शकों को रोमांचित कर देने वाला है।
यह है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी दो बच्चियों, एंजेला और उसकी दोस्त पर आधारित है। स्कूल में पढ़ने वाली ये बच्चियां एक दिन जंगल में गायब हो जाती हैं और जब वापस आती हैं, तो अपनी याददाश्त खो चुकी होती हैं। दोनों बच्चियों के अंदर शैतानी आत्माएं प्रवेश कर चुकी होती हैं और उन्हें अपने वश में कर लेती हैं। फिल्म के ट्रेलर में ऐसा मोड़ आता है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
Jo Jonas Divorce: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी का घर टूटा, निक जोनस के भाई ने दायर की तलाक की अर्जी
6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेत्री एलेन बर्स्टिन, जेनिफर नेटल्स और ऐन डाउड मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan: क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच मुफ्त देख सकेंगे बिग बी, जय शाह से गोल्डन टिकट मिला तो जताया आभार
Jawan: धर्मेंद्र ने बरसाया शाहरुख खान पर प्यार, जवान की रिलीज से पहले दीं अभिनेता को शुभकामनाएं
#Exorcist #Believerद #एकसरससट #बलवर #क #दसर #टरलर #जर #इस #दन #सनमघर #म #दसतक #दग #फलम #Universal #Pictures #Releases #Spine #Chilling #Trailer #Exorcist #Believer #Read