0

Tejas Networks stock climbed 5 percent today after getting work order from tata

Share

ऐप पर पढ़ें

तेजस नेटवर्क (Tejas Networks) के शेयरों की कीमतों में आज 4.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 935 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। तेजस नेटवर्क के शेयरों में आई इस तेजी की वजह बीएसएनएल के लिए मिला 750 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। इस खबर ने कंपनी के शेयरों में तेजी ला दी। 

महारत्न कंपनी दे रही है 1 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी महीने 

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी बताया कि उन्हें टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज की तरफ से बीएसएनएल को रेडियो एक्सेस नेटवर्क का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत 750 करोड़ रुपये है। कंपनी को बीएसएनएल को इसे सप्लाई करना है। इसके जरिए बीएसएनएल देशभर में अपने 4जी और 5जी नेटवर्क को विस्तार देगी। इसी साल मई में बीएसएनएल ने TCS-consortium को 15,000 करोड़ रुपये का काम दिया था। 

यह भी पढ़ेंः डिफेंस स्टॉक ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 21 सितंबर से पहले 

शेयर बाजार में तेजस का ओवर-आल प्रदर्शन कैसा है? 

बीते एक महीने के दौरान तेजस नेटवर्क के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 60 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। बता दें, बीते एक साल में Tejas Networks के शेयरों का भाव 42 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। 

#Tejas #Networks #stock #climbed #percent #today #work #order #tata