0

Team India:न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम घोषित, टी20 में पृथ्वी और टेस्ट में ईशान-सूर्या को मौका – Indian Squads For White Ball Series Against New Zealand And First Two Test Matches Against Australia Announced

Share

रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़

रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा की वापसी टेस्ट टीम में हुई है। हालांकि, जडेजा की फिटनेस को अभी देखा जाएगा। उसके बाद ही उनके खेलने पर मुहर लगेगी।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18, 21 और 24 जनवरी को तीन वनडे मैच खेलेगी। उसके बाद 27, 29 जनवरी और एक फरवरी को तीन टी20 मैच होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी को होगी। पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी तक नागपुर और दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच एक मार्च और नौ मार्च से क्रमश: धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।


#Team #Indiaनयजलडऑसटरलय #सरज #क #लए #टम #घषत #ट20 #म #पथव #और #टसट #म #ईशनसरय #क #मक #Indian #Squads #White #Ball #Series #Zealand #Test #Matches #Australia #Announced