भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के नाम पर ही बनी फिल्म ‘अक्षरा’ में शिक्षा के महत्व को बताया गया है। शिक्षा दान को महादान कहा जाता है, लेकिन विगत कुछ वर्षों में शिक्षा माफियाओं ने शिक्षा दान को एक बड़े व्यवसाय में बदल कर रख दिया है। यह फिल्म शिक्षा के महत्व और शिक्षा के रास्ते में आने वाले शिक्षा माफियाओं के इर्द -गिर्द घूमती है। शिक्षक दिवस पर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ‘ये धरती पर विद्या दान महादान कहल जाला’ के स्लोगन से शुरू होता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की नायिका अक्षरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही है। वह कहती हैं, ‘मेहनत से घबराओ मत, आलस मन में लाओ मत।’ लेकिन शादी के बाद जब अक्षरा के ससुराल वाले कहते हैं कि अब नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है। तब अक्षरा कहती है, ‘हम नौकरी नाही, शिक्षा के माध्यम से समाज के सेवा करत चाहत हईं। सास कहती है, ‘सिर से पल्लू सरके के ना चाहीं।’ अक्षरा दोबारा स्कूल में पढ़ना शुरू करती है और बच्चों को समझती है कि हमें किताब से नहीं दिमाग से पढ़ना है।’
Ameesha Patel: भंसाली-यशराज फिल्म्स के साथ काम न कर पाने का अमीषा को है मलाल, एक्ट्रेस ने किया वजह का खुलासा
Vicky Kaushal: लेडी लव कटरीना संग बेहद अलग रोल करना चाहते हैं विक्की, बोले- मैं चुप रहने वाला व्यक्ति बनूंगा
अक्षरा कहती है, ‘अंधेरे की दुनिया में विद्या का उजाला लेकर आऊंगी। उजाले की दुनिया में सबको ले आऊंगी।’ शिक्षा माफियाओं के साथ लड़ने के लिए वह अपने पति से मदद मांगती है,लेकिन उसका पति नहीं आ सकता क्योंकि सरहद पर जंग छिड़ चुकी है। अक्षरा तब रामचरित मानस की चौपाई पढ़ते हुए कहती है, ‘जब जब होई धर्म के हानी, बाढ़हि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु विविध शरीरा, हरहि दयानिधि सज्जन पीरा।’ और, शिक्षा माफियाओं के साथ अकेले ही भिड़ जाती है।
Jawan Advance Booking: एडवांस टिकट बिक्री में ‘जवान’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर सबकी नजर
फिल्म ‘अक्षरा’ के बारे में अभिनेत्री अक्षरा सिंह कहती हैं, ‘यह फिल्म शिक्षा और माफिया के साथ समाज की कुरीतियों पर भी सवाल उठाती है। इस फिल्म के माध्यम से हमने यह बताने की कोशिश की है कि एक औरत किसी भी मामले में किसी से भी कमजोर नहीं होती है। जब तक वह चुप है, समाज और परिवार के लोग उसे कमजोर समझते हैं। लेकिन अगर एक औरत अन्याय के खिलाफ खड़ी हो जाए तो दुर्गा और काली बनकर समाज के दुश्मनों का सर्वनाश कर सकती हैं। इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की गई है।’
Welcome 3: ‘वेलकम टू द जंगल’ में फिर लगा नए किरदारों का तड़का, फिल्म में शामिल हुए तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े
#Teachers #Day #2023शकषक #दवस #पर #अकषर #सह #न #समझई #अकषर #क #तकत #बहर #क #शकष #मफय #स #सध #जग #Teachers #Day #Akshara #Singh #Film #Akshara #Trailer #Released #Based #Bihar #Education #System #Mafias