टाटा ग्रुप भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है और अब पूरी दुनिया को ‘मेड इन इंडिया’ का जलवा दिखाने को तैयार है। संकेत मिल रहे हैं कि जल्द टाटा ग्रुप भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रहा है। इसके लिए टाटा दक्षिण भारत में मौजूद मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री खरीदने वाली है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा जल्द कर्नाटक में स्थित Wistron की फैक्ट्री खरीदने वाली है और इसके लिए कई महीनों से ताइवान की कंपनी के साथ बातचीत कर रही है। सामने आया है कि टाटा ग्रुप की डील मार्च महीने के आखिर तक फाइनल हो जाएगी और कंपनी देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी।
केवल 16,999 रुपये आईफोन खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रही है डील
पहला भारतीय मैन्युफैक्चरर बनेगी टाटा
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर टाटा सफलतापूर्वक आईफोन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री खरीद लेती है तो यह कंपनी भारत की पहली होम-ग्रोन आईफोन मैन्युफैक्चरर बन जाएगी। इस तरह भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने वाले सरकार के अभियान को मदद मिलेगी।
लंबे वक्त से चल रही थी डील पर बात
मामले से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि दोनों ही कंपनियां लंबे वक्त से इस डील पर चर्चा कर रही थीं और टाटा ग्रुप इस जॉइंट वेंचर का बड़ा हिस्सा टेकओवर करने वाला है। इसके साथ टाटा ग्रुप Wistron की मदद करते हुए मेन ऑपरेशंस संभालेगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इससे जुड़ी जानकारी पब्लिक नहीं की है।
33,000 रुपये सस्ते में खरीदें iPhone 14, नया आईफोन सस्ता तो पुराना क्यों खरीदना?
अब भारत में सस्ते हो सकते हैं आईफोन
अगर टाटा भारत में आईफोन मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करती है तो देश में आईफोन मॉडल्स की कीमत कम हो सकती है। अभी कई आईफोन मॉडल्स भारत में असेंबल होते हैं, लेकिन उनकी मैन्युफैक्चरिंग यहां नहीं होती। ऐसे में आईफोन्स पर भारी-भरकम टैक्स और ड्यूटीज लगती हैं। भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की स्थिति में इस अतिरिक्त टैक्स में कटौरी हो सकती है।
#tata #manufacture #apple #iphones #india #overtaking #Wistron #Karnataka #factory #Tech #news #hindi