टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों ने इनवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर जल्द ही अपने नए रिकॉर्ड हाई 3000 रुपये तक पहुंच सकते हैं। यह बात विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कही है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दिसंबर 2022 तिमाही में टाइटन के सभी सेगमेंट में मजबूत डबल-डिजिट ग्रोथ के कारण कंपनी के शेयरों को अच्छी रफ्तार मिल सकती है। टाइटन के शेयर 9 जनवरी 2023 को 2483.20 रुपये पर बंद हुए।
झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव
ब्रोकरेज हाउस CLSA के 3000 रुपये के टारगेट प्राइस से संकेत मिलता है कि टाइटन के शेयर 21 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ सकते हैं। CLSA ने टाइटन के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। टाइटन के शेयर दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा रहे हैं। झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव है। सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,41,77,395 शेयर या 3.85 पर्सेंट हिस्सेदारी रही। वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 1,50,23,575 शेयर या 1.69 पर्सेंट हिस्सेदारी रही।
यह भी पढ़ें- 4 महीने में ही दोगुना हुआ पैसा, मोदी ग्रुप की इस कंपनी ने किया मालामाल
मोतीलाल ओसवाल ने भी दिया टाइटन को 3080 रुपये का टारगेट
टाइटन कंपनी (Titan) ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन बिजनेस की कंबाइंड सेल्स में सालाना आधार पर 12 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है। टाइटन के शेयर 31 अक्टूबर 2022 को 2790 रुपये के हाई पर पहुंचे थे, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में करीब 11 पर्सेंट का करेक्शन देखने को मिल चुका है। टाइटन के शेयरों ने पिछले एक साल में अंडरपरफॉर्म किया है। वहीं, पिछले 5 साल में टाइटन के शेयरों ने 175 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी टाइटन के शेयरों को 3080 रुपये का टारगेट दिया है।
यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी पर आया बड़ा अपडेट, बिक्री में नहीं होगी देरी
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Tata #group #multibagger #stock #Titan #hit #rupee #level #Business #News #India