ऐप पर पढ़ें
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर छाए हुए हैं। सनी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हर जगह सिर्फ सनी और गदर 2 की बात हो रही है। सनी इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं। वह गदर 2 से जुड़े कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अब सनी ने एक वीडियो शेयर किया है जहां वह फैंस से मिल रहे प्यार को देखकर इमोशनल हो जाते हैं। वहीं इसी दौरान सनी, पाकिस्तान के लोगों को करारा जवाब देते हैं जो उन पर इल्जाम लगाते हैं।
सनी ने दी पाकिस्तान के आदमी को धमकी
दरअसल, सनी आप की अदालत शो में पहुंचे जहां सनी से कहा गया कि सनी आप पर ये इल्जाम पाकिस्तान से लगे हैं। एक ने कहा सनी ने पहले हैंडपंप उखाड़ा था तो हमारे यहां पानी बंद हो गया था। अब खंबा उखाड़ा तो हमारे यहां बिजली नहीं आ रही। इस पर सनी ने कहा देखिए तारा सिंह जब अपने परिवार पर आता है तो कोई उसे रोक नहीं सकता। इसके बाद कहा जाता है कि एक आदमी ने कहा कि आर्मी तो दूर की बात है सनी मेरे सामने आए तो दिखाता हूं किसमे कितना दम है? इस पर सनी कहते हैं कि देखिए मैं एक एक्टर हूं और परफॉर्म करता हूं। इसे पर्सनल ना लें तो अच्छा है, लेकिन किसी को पंगा लेना है मुझसे तो आ जाए फिर।
इमोशनल हुए सनी
सनी की आंखों में जब आंसू आ जाते हैं तो एंकर उनसे पूछते हैं कि सनी आपकी आंखों में आंसू? इसके बाद सनी कहते हैं, इस तरह से ये लोग खुश हो रहे हैं, जो मैंने किया है तो यकीन नहीं होता कि मैं इसके लायक हूं या नहीं। सनी फिर बार-बार अपने आंसू पोंछते रहते हैं।
गदर 2 की सक्सेस पर बोले थे सनी
कुछ दिनों पहले गदर 2 की सक्सेस पार्टी रखी गई थी जहां फिल्म की पूरी टीम और बाकी बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। इस दौरान सनी ने फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स पर कहा था, फिल्म की रिलीज से पहले मैं काफी टेंशन में था। जब फिल्म रिलीज हुई तो मैं सारी रात रोया और हंसा भी। मेरे पापा जो मेरे पास थे उस वक्त वह मुझे देखते रहे। मैंने उन्हें कहा कि मैंने शराब नहीं पी है। मैं खुश हूं मैं क्या करूं।
#sunny #deol #threat #pakistani #man #actor #panga #lena #hai #aajao #phir #Entertainment #News #India #सन #दओल #क #एक #पकसतन #न #द #धमक #एकटर #बल