0

suniel shetty told why he stopped doing films says viewers were not willing to pay for trash – सुनील शेट्टी ने बताया क्यों छोड़ा फिल्में करना, बोले

Share

ऐप पर पढ़ें

सुनील शेट्टी बॉलीवुड बॉयकॉट से दुखी हैं। हाल ही में वह उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके हैं कि वह इस ट्रेंड को बंद करवा दें। हालांकि वह इस बात को भी मानते हैं कि उन्होंने खुद कुछ फिल्में चुनने में गलती की और जनता कचरा फिल्मों पर पैसे खर्च नहीं करना चाहती है। सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें दर्शकों से मिलने वाले प्यार को देखकर बच्चे हैरान होते हैं कि उन्होंने फिल्में करनी बंद क्यों कर दीं? सुनील ने इसकी वजह भी बताई। 

की थीं कुछ फिल्में लेकिन…

हाल ही में सुनील शेट्टी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें वह बोलते देखे गए थे कि बॉलीवुड को हिट की जरूरत है। वह बॉयकॉट ट्रेंड से काफी दुखी हैं। अब बॉलीवुड बबल से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने फिल्में करनी बंद क्यों कर दीं। सुनील शेट्टी बोले, मैंने दरबार, एक कन्नड फिल्म औऱ पैलवान जैसी कुछ फिल्में की थीं लेकिन सिर्फ इसलिए कि देखना चाहता था कि मुझे अब ऐक्टिंग आती भी है या नहीं। क्या मैं भूल चुका हूं? क्या मुझे देखने वाले लोग हैं? बेशक मैं जहां भी जाता हूं बहुत प्यार मिलता है जो जिस पर यकीन भी नहीं होता।

योगी से बोले सुनील शेट्टी- हम ड्रग्स नहीं लेते, बॉयकॉट बॉलीवुड बंद करवाने के लिए पीएम से बात कीजिए

रेन डांस की करते थे डिमांड

सुनील शेट्टी बोलते हैं, यहां तक कि मेरे बच्चे भी कहते हैं, बाबा यकीन नहीं होता कि आपने फिल्में क्यों छोड़ दीं। मैं बोलता हूं, मैं बाहर हो गया क्योंकि शायद मैंने गलतियां की थीं। मेरा दर्शक वर्ग था लेकिन वे लोग उस कचड़े पर पैसा नहीं खर्च करना चाह रहे थे जो मैं कर रहा था। सुनील ने यह भी बताया कि अगर उनकी फिल्मों में ऐक्शन सीन नहीं होते थे तो डिस्ट्रिब्यूटर्स इन्हें खरीदने को तैयार नहीं हो रहे थे। वे रशेज देखने के बाद बाकायदा कुछ ऐक्शन सीन्स और रेन डांस की डिमांड रखते थे। 

हेरा-फेरी का दर्शकों को इंतजार

हाल-फिलहाल सुनील शेट्टी वेब शो धारावी बैंक में दिखाई दिए थे। उनकी फिल्म हेरा फेरी 3 का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल होंगे लेकिन अक्षय कुमार को लेकर डाउट्स हैं। बीच में खबर थी कि उनका रोल कार्तिक आर्यन करेंगे। हालांकि कहीं से ऑफिशियल खबर नहीं आई है। 

#suniel #shetty #told #stopped #films #viewers #pay #trash #सनल #शटट #न #बतय #कय #छड #फलम #करन #बल