ऐप पर पढ़ें
सुभाष घई की फिल्म खलनायक को 30 साल हो गए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। सोमवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी और सभी ने फिल्म के इतने लंबे सक्सेस को एंजॉय किया। इस दौरान संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अल्का याग्निक और इला अरुण थे। हालांकि माधुरी दीक्षित जो फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं वह इस इवेंट में मौजूद नहीं थीं।
संजय को था फिल्म पर भरोसा
इस इवेंट के दौरान सुभाष ने संजय को माधुरी के नाम को लेकर चिढ़ाया। संजय का चेहरा भी इस दौरान शर्म से लाल हो गया। दरअसल, सुभाष से पूछा जाता है कि क्या उन्हें पता था कि ये फिल्म हिट होगी तो वह कहते हैं, मैं कॉन्फिडेंट था, लेकिन एक डायरेक्टर होने के नाते कभी-कभी आप नर्वस हो जाते हैं। लेकिन संजू को मुझसे ज्यादा फिल्म पर भरोसा था।
माधुरी के नाम से संजू को चिढ़ाया
इसके बाद सुभाष, संजय को चिढ़ाते हैं और कहते हैं, ये संजय दत्त बोलता था, ये फिल्म बहुत दूर तक जाएगी पर देखता था माधुरी की तरफ। बता दें कि माधुरी और संजय के बीच अफेयर की काफी खबरें आती थीं। ऐसा कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे साजन, कलंक, थानेदार।
संजय को पहनवाया घाघरा चोली
वहीं संजय ने बताया कि कैसे सुभाष ने फिल्म के चोली के पीछे गाने के लिए उनसे घाघरा चोली पहनवाया था। उन्होंने कहा, मैं सेट पर आया तो वही बंदूक पहनी थी तो सुभाष जी ने बोला इसकोघाघरा चोली पहनाओ। मैं तो शॉक में था, मैंने बोला सर आप क्या कह रहे हो? उन्होंने बोला नहीं तू पहनकर आ। मैंने बोला घाघरा चोली क्यों पहनके आऊं? उन्होंने बोला क्योंकि तू चोली के पीछे रहेगा।
#subhash #ghai #teases #sanjay #dutt #madhuri #dixit #madhuri #dixit #dekhta #tha #aur #kehta #tha #Entertainment #News #India #सभष #घई #न #खल #सजय #दतत #क #पल #कह